Rahul_pandey

May 04 2024, 21:53

सिंदरी कॉलेज के बाहर पंसस ने किया बीबीएमकेयू कुलपति का पुतला दहन
सिंदरी । सिंदरी कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने को लेकर परसबनिया पंचायत समिति के सदस्यों ने सिंदरी कॉलेज के बाहर शनिवार को बीबीएमकेयू कुलपति का पुतला दहन किया। मौके पर चेतावनी देते हुए पंचायत समिति सदस्य रोहित महतो ने कहा कि बीबीएमकेयू प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगामी 14 मई को सिर मुंडन कर आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) ने अपने अंगीभूत ईकाई कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने का निर्देश दिया है। इससे उसकी अंगीभूत ईकाई सिंदरी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई है। इससे प्राइवेट स्कूलों और अंशदान कॉलेजों में गरीब छात्रों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। इससे किसान, मजदूर सहित दलित मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई बाधित करने के लिए विश्वविद्यालय षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि अगर छात्रहित में प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो 14 मई को सिंदरी कॉलेज के बाहर छात्र सिर मुंडन कर विरोध करेंगे और नामांकन सत्र शुरू होने तक आमरण अनशन करेंगे।

Rahul_pandey

May 04 2024, 21:51

प्रयास इंडिया के छात्र छात्राओं ने 12 जैक बोर्ड में भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी की छात्रों द्वारा निःशुल्क संचालित गैर सरकारी शैक्षणिक संस्था प्रयास इंडिया के छात्र छात्राओं ने भी 12 वीं कक्षा की जैक बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसकी जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों ने कहा कि बच्चों ने प्रतिकूल परिस्थितियों और देर रात तक अध्ययन सत्र से बच्चों ने अपना मुकाम हासिल किया। उनकी कड़ी मेहनत का फल बच्चों को दिखाई दे रहा है। उनकी प्रतिबद्धता हमें दृढ़ता की ताकत और हमारे पास मौजूद अनंत क्षमता की याद दिलाती है। कक्षा 12वीं के छात्र श्रीधिका ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है। इसके अलावा सरस्वती ने 80.4 प्रतिशत, खुशबू ने 77.6 प्रतिशत, फुरकान ने 73 प्रतिशत, तन्नु ने 72.4 प्रतिशत, विकाश ने 72 प्रतिशत, रिया ने 69.2 प्रतिशत, प्रवीण ने 68 प्रतिशत, कौशिक ने 67.6 प्रतिशत, रितिका ने 65.8 प्रतिशत, पायल ने 65 प्रतिशत, शिवम ने 64 प्रतिशत, रेखा ने 63.4 प्रतिशत, उषा ने 62.2 प्रतिशत, राहुल ने 60 प्रतिशत, आरती ने 60 प्रतिशत, संजना ने 60 प्रतिशत, रिशु ने 58.8 प्रतिशत, यशवंत ने 57.6 प्रतिशत, सिमरन और निशा ने 55.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संस्था के स्वयंसेवकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

Rahul_pandey

May 04 2024, 21:50

बीआईटी सिंदरी में दूसरे दिन मॉडल कल्ब ने संधान में दिखाए अनूठे इवेंट
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के सबसे पुराने कल्ब मॉडल कल्ब द्वारा संस्थान में संधान कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को चुनौतियों से लेकर रियल वर्ल्ड के प्रोजेक्ट को जोड़ने वाली इवेंट को प्रदर्शित किया गया। इन इवेंटों में एल्गोएरेना राउंड 2, टेकी ऑफ द ईयर, हाइड्रोफ्लाइट, ड्रोन ए थॉन और रोबोसागा राउंड 2 शामिल थे। तकनीकी कौशल के रोमांचक प्रदर्शन के लिए आयोजित ये इवेंट प्रतिभाशाली दिमागों में रोबोटिक्स और ड्रोन के प्रति उत्साही छात्र-छात्राओं को एक उम्दा मंच प्रदान करती है। इस अवसर पर डीनोबली, डीएवी तथा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से आए छोटे छोटे बच्चों ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह के दौरान सीडीसी अध्यक्ष डॉ घनश्याम, मॉडल क्लब के प्रभारी प्रोफेसर डॉ विनीत शेखर, आर के वर्मा, क्लब के चेयरपर्सन विकाश कुमार, पायल कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Rahul_pandey

May 03 2024, 18:16

झामुमो किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने मलय चंद्र महतो
सिंदरी । कांड्रा सिंदरी बाजार में झामुमो किसान मोर्चा की बैठक में शुक्रवार को झामुमो किसान मोर्चा की नयी सिंदरी नगर कमेटी का गठन किया गया। इसकी अध्यक्षता झामुमो के वरिष्ठ नेता मलय चंद्र महतो ने की। बैठक में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो की उपस्थिति में मलय चंद्र महतो को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। राजेश कुमार महतो को मोर्चा अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्षों निपेन विश्वकर्मा, अमित महतो, भरत रजक सहित राजू महतो को सचिव, विश्वजीत कुमार महतो को कोषाध्यक्ष, मो मोबशशरीर, ईरफान और फिरदौसी को संयुक्त सचिव, विकास महतो और अशोक चंद्रा को संगठन सचिव, सतीश कर्मकार को उपसचिव तथा मुकेश बाउरी को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अजय महतो ने किया।

Rahul_pandey

May 03 2024, 18:16

सूड़ी समाज के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बने हिमांशु मंडल
सिंदरी । कांड्रा सिंदरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सूड़ी समाज के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामू मंडल की अध्यक्षता में बैठक कर धनबाद जिला युवा कमेटी का गठन किया गया। इसमें सुगना ग्राम निवासी हिमांशु मंडल को जिलाध्यक्ष, संतोष मंडल, प्रकाश मंडल, मथुर मंडल तथा नाविक मंडल को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। नाविक मंडल और राजू मंडल को जिला महामंत्री, अजय मंडल को जिला प्रवक्ता, विकास मंडल को नयी कमेटी में कोषाध्यक्ष और पंकज मंडल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही 10 जिला मंत्री और 20 जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला युवा कमेटी के साथ ही अन्य मोर्चा का विस्तार भी जल्द निर्गत किया जाएगा।

Rahul_pandey

May 03 2024, 18:14

सिंदरी के दो व्यवसायियों के निधन से शहरपुरा बाजार के व्यवसायी हुए शोकाकुल
सिंदरी । सिंदरी के शहरपुरा बाजार के दो व्यवसायियों के निधन से बाजार शोकाकुल हुआ। बाजार के पुराने व्यवसायी इंद्र नारायण मेहरोत्रा और टू व्हीलर मेकेनिक नकुल रजक के निधन की खबर से सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू सहित व्यवसायियों ने शोक व्यक्त किया। इंद्र नारायण मेहरोत्रा का 85 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से वाराणसी में निधन हुआ। वे 1965 से मेहरोत्रा एंड कंपनी के संचालक थे। अभी उनके छोटे भाई राम नारायण मेहरोत्रा शॉप नंबर 5 में व्यापार कर रहे हैं। वहीं कोआपरेटिव मोड़ के टू व्हीलर मेकेनिक मृदुल भाषी 60 वर्षीय नकुल रजक का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से सिंदरी राँगामाटी स्थित उनके आवास पर हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह नहाने के क्रम में वे चक्कर खाकर गिर गए। आनन फानन में चिकित्सक के पास ले जाने पर उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शोकाकुल व्यवसायियों में सिंदरी चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, सचिव संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, राकेश सोनी, बीनू केजरीवाल, दीपक दे, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुमित सिंह, बासुकीनाथ सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, उमाकांत, राजू अग्रवाल, बबलू, ऋषि शर्मा, एनाम खान, दीनानाथ मल्लिक, शमीम खान, रामप्रवेश, लाल बहादुर प्रसाद, पवन शर्मा, मंटू, मनोज, विनोद, रुस्तम, मिलन मंडल, मनोज मंडल, सुबीर कुमार दान, पप्पू सहित कई शामिल थे।

Rahul_pandey

Apr 29 2024, 22:44

बुजुर्गों, बच्चों की तरह जनप्रतिनिधियों की सुविधा भी रेलवे करे समाप्त - सेवा सिंह
सिंदरी । बच्चों को रेलवे में हाफ टिकट पर रिजर्वेशन और बीमा समाप्त करने के बाद ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज एशोसिएशन अध्यक्ष सेवा सिंह ने देश के जनप्रतिनिधियों की भी रेलवे सुविधा समाप्त करने की माँग सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र देकर की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार रेलवे के द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर आम जनता को विकट परिस्थिति में डाल रही है। रेलवे ने पहले तो कोरोनाकाल से बुजुर्गों के लिए उपलब्ध राहत को बंदकर पुनः शुरू नहीं किया। अब देश के भविष्य पर भी सरकार नजरें फेर रही है। रेलवे ने बच्चों के हाफ टिकट पर रिजर्वेशन और बीमा बंद कर नौनिहालों के साथ खिलवाड़ शुरू कर दिया है। इस स्कीम में अभिभावकों के साथ रेलवे की यात्रा कर रहे बच्चों को घटना के समय राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि एशोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने माँग की है कि आम जनता की तरह सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भी रेलवे सुविधा समाप्त करे।

Rahul_pandey

Apr 29 2024, 22:43

सिंदरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो आरोपियों को भेजा जेल
सिंदरी । लायंस सिंदरी अस्पताल में शनिवार की रात चोरी की मोटरसाइकिल से शिकायत पेटी चुराते पकड़ाए युवक सहित एक अन्य सहयोगी को सिंदरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में सोमवार को जेल भेज दिया है। इनमें रोहड़ाबाँध निवासी श्याम सुंदर वाल्मिकी के 24 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार वाल्मिकी को लायंस सिंदरी अस्पताल में सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा था। पुलिस के अनुसार विपुल सिंदरी थाना में हत्या का प्रयास और मारपीट मामले में चार्जशीटेड अभियुक्त और महुदा ओपी में लूट मामले में भी अभियुक्त रह चुका है। वहीं विपुल की निशानदेही पर राँगामाटी निवासी भवानी बाउरी के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बाउरी को भी मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त पाया गया है। उल्लेखनीय है कि मुकेश कुमार बाउरी के मामा शक्ति बाउरी धनबाद जेल में बीते एक वर्ष से बंद हैं। शनिवार को लायंस अस्पताल सिंदरी में पकड़ाए युवक विपुल के खिलाफ एफसीआई सिंदरी प्रबंधन और लायंस सिंदरी प्रबंधन ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की थी। हालांकि लायंस अस्पताल कोर्डिनेटर प्रशांत पाण्डेय ने इस मामले को झारखंड के डीजीपी तक को ट्विटर के माध्यम से सूचित किया था।

Rahul_pandey

Apr 29 2024, 22:42

सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय पहुँचे डीआईजी सुरेंद्र झा
सिंदरी । कोयला क्षेत्र बोकारो जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेंद्र झा सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय सिंदरी पहुँचे। उन्हें एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी गई। उन्होंने कार्यालय के बीते 5 वर्षों की फाइल का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र के अपराध आँकड़ा, यूडी कांड, अप्राथमिकी पंजी, गंभीर कांडों की समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय कार्य संतोषजनक पाया। उन्होंने सलामी गारद द्वारा अच्छे टर्न आउट सहित कार्यालय के पदाधिकारियों सहित आरक्षियों को पुरस्कृत भी किया। निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार भी मौजूद रहे।

Rahul_pandey

Apr 25 2024, 21:57

सिंदरी के विजय अग्रवाल की घर के कुएँ में डूबने से हुई मौत
सिंदरी । गौशाला ओपी क्षेत्र के अग्रवाल स्वीट्स संचालक संजय अग्रवाल के छोटे भाई विजय अग्रवाल (37) की घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई। घटना झामुमो नगर अध्यक्ष अशोक महतो के कांड्रा दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्राइवेट आवास में गुरुवार को लगभग दो बजे दोपहर में हुई है। संजय और विजय इसी आवास में भाड़ा पर रह रहे हैं। विजय अग्रवाल के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि विजय काफी दिनों से बीमार चल रहा था और उसे चिकित्सकों की सलाह पर बीपी और नींद की दवा दी जा रही थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। छपाक की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने संजय को बताया। आनन फानन में संजय भी विजय को बचाने के लिए कुएँ में कूद गए। हालांकि तबतक देर हो चुकी थी। दोनों को बाहर निकाला गया और सूचना के आधार पर पहुँची गौशाला ओपी पुलिस विजय को लेकर चासनाला सीएचसी पहुँची। जहाँ चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल संजय अग्रवाल की स्थिति ठीक है। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी सालन पाल करकेट्टा ने बताया कि मृतक विजय अग्रवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है। विजय बीपी और नींद की गोली खाता था। उसकी घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई है।